(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(11) हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त करानेवाले थे-

(A)सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
Answer-(D)

(12) 'तितली' किसकी रचना है ?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(C) श्याम सुन्दर दास
(D) आचार्य महावीर प्र० द्विवेदी
Answer-(A)

(13) 'अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C) महादेवी वर्मा
(D)सुमित्रानंदन पंत
Answer- (C)

(14) पल्लव के रचयिता हैं-

(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) निराला
(C) जयशंकर प्रसाद
(D)महादेवी वर्मा
Answer- (A)

(15) 'चिन्तामणि' के रचयिता हैं-

(A)जयशंकर प्रसाद
(B)महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D)हरिऔध
Answer- (C)

(16) 'जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति हैं ?

(A) सेठ गोविन्द दास
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) लक्ष्मी नारायण लाल
(D) गोविन्द वल्लभ पंत
Answer- (B)

(17) हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले।
मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) सियारामशरण गुप्त
(B) भगवती चरण वर्मा
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Answer- (B)

(18) निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ?

(A) श्याम सुन्दर दास
(B) सेठ गोविन्द दास
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
Answer- (D)

(19) अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी,
आँचल में है दूध और आँखों में पानी।
उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं ?

(A) कामायनी
(B) साकेत
(C) यशोधरा
(D) आँसू
Answer- (C)

(20) हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार,
उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) माखन लाल चतुर्वेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथली शरण गुप्त
Answer- (C)